हिंदी संवाद न्यूज ब्यूरो चीफ शोभित अवस्थी
तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला -कभी देश का नेता नहीं बन सकता -नरेश अग्रवाल
हरदोई। भाजपा प्रत्याशी अशोक अग्रवाल ने किया नामांकन। एमएलसी प्रत्याशी अशोक अग्रवाल जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि 90 और 10 का चुनाव है। अशोक अग्रवाल ने तीन सेट में नामांकन करने के बाद सभी विधायकों के साथ एक सेट में और नामांकन किया। भाजपा का नारा 80 और 20 के बाद अशोक अग्रवाल ने कहा कि जनपद में 90 और 10 का चुनाव है।
एमएलसी प्रत्याशी के साथ नामांकन कराने पहुंचे भाजपा के कद्दावर नेता नरेश अग्रवाल ने निर्विरोध जीत का दावा किया है। द कश्मीर फाइल्स पर एसटी हसन के बयान नफरत फैलाने वाली फिल्म को बैन करना चाहिए। इस पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि नीची सोच से सोचेंगे तो इस देश को इनके बयानों से कोई महत्व नहीं है। अगर सत्यता दिखाई गई और उस समय के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोषी हैं तो इसे जनता को बताना आवश्यक है। द कश्मीर फाइल्स के जरिए अगर जनता को सच बताया गया है तो इसमें गलत क्या है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know