*लाश को बोरे में भरकर नाले में फेंकने वालों का पुलिस ने किया पर्दाफाश
*रुपईडीहा पुलिस ने घटना का किया अनावरण,,जीजा-साली हुए गिरफ्तार।*
*जीजा साली के प्रेम प्रसंग ने छोटे साडू की ली थी जान।*
रुपईडीहा/बहराइच-
बहराइच। वरि0 पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी मय पुलिस बल के द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 23.03.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0 91/2022 धारा 302,201,34 भादवि मुकदमे मे वांछित अभियुक्तगण 1. कलाम पुत्र पुत्ती निवासी आलापुरवा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच 2. शबनम पत्नी कलीम निवासी अंटहवा थाना रुपईडीहा बहराइच को मुखविर खास की सूचना पर आज दिनांक 25.03.2022 को समय 11.45 बजे बाबाकुट्टी के पास से 1-प्र0 नि0 प्रमोद कुमार त्रिपाठी,, 2-व0 उपनि0 रुदल बहादुर सिंह,, 3-उपनि0 राज नारायण त्रिपाठी,, 4-कां0 ज्ञानेंद्र कुमार,, 5-रि0कां0 अशोक पाल,, 6-म0 कां0 आरती वर्मा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच द्वारा गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त से घटना के बारे मे पूछताछ करने पर बताया गया कि साहब कलीम खाँ पुत्र ननकुन्ने खाँ ग्रा0 अन्टहवा थाना रूपईडीहा जिला बहराइच हमारा छोटा साढ़ू था उसकी हत्या हमने व उसकी पत्नी शबनम जो हमारी छोटी साली है मिलकर किये है। शबनम से हमारा गहरा प्रेम सम्बन्ध है, जिसमें शबनम का पति कलीम खाँ पुत्र ननकुन्ने रूकावट डालता था। हमारे प्रेम सम्बन्ध की जानकारी होने पर हमारे साली शबनम को मारता पीटता था व प्रताडित करता था। तब हम व हमारी साली शबनम ने राय बनाये कि कलीम खाँ को अपने रास्ते से हटा देगे तो हमारे प्रेम में कोई रूकावट नहीं रह जायेगा। जिसपर हम व हमारी साली शबनम ने कलीम खाँ पुत्र ननकुन्ने खाँ की हत्या की योजना बनाये व दिनांक 15.3.2022 को हमने 6 शीशी बियर लाया। फिर कलीम को विश्वास में लेकर सरयू नहर के बन्धा पर मो0सा0 UP40AD 1281 TVS VICTOR से ले गये। वहाँ पर मैं व शबनम ने मिलकर कलीम खाँ को विश्वास में लेकर ज्यादा बियर पिलाये जब कलीम खाँ को काफी नशा हो गया तो दिनांक 15.3.2022 को समय करीब 8 बजे रात्रि में दोंदरा नाला के पास ले जाकर कलीम खाँ की गला दबाकर हत्या कर दिये। हम दोनो ने उसके लाश को बोरे में रखकर दोंदरा नाला मे डाल दिये थे । विधिक कार्यवाही करते हुए अभि0गण उपरोक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुए माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know