वाराणसी। बैंक, एलआईसी के निजीकरण, नई पेंशन व्यवस्था के विरोध समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को सरकारी बैंकों, एलआईसी कार्यालयों, डाकघरों में हड़ताल है। एसबीआई को छोड़कर अन्य सभी बैंकों में कामकाज ठप है। बैंकों के मंडलीय कार्यालयों पर कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारी व सदस्य धरना दे रहे हैं, प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों का विरोध जता रहे हैं। ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर बैंकों में कामकाज ठप है। यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के जिला अध्यक्ष आरबी चौबे ने कहा कि बैंकों, एलआईसी, जीआईसी के निजीकरण का विरोध हो रहा है। सरकार की नीति कर्मचारी हितों के खिलाफ है।

हड़ताल के समर्थन में प्रधान डाकघर कैंट और विशेश्वरगंज में भी कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। नदेसर में इंडियन बैंक के अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन में प्रमोद द्विवेदी, संजय शर्मा, इमरान, शीतला प्रसाद दुबे, राम अवतार सिंह, अश्विनी यादव, संतोष यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने