*मासूम बालिका से दुराचार करने के मामले में क्षेत्रीय विधायक के दबाव में लीपापोती कर रही है अयोध्या पुलिस*

*चाणक्य परिषद की बैठक में शीघ्र कार्यवाई न होने पर अनशन करने की दी गई चेतावनी*

*सोहावल/अयोध्या*

अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की एक आवश्यक बैठक पिरखौली गांव स्थित पंडित प्रताप नरायन स्मारक इंटर कालेज पर कल रविवार की दोपहर सम्पन हुई बैठक की अध्यक्षता चाणक्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश कांत पांडेय ने व संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष कप्तान तिवारी ने किया बैठक को संबोधित करते हुए आप तिवारी ने कहा कि गत सप्ताह अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में एक मासूम बालिका के साथ होने वाले दुष्कर्म के आरोपियों को सत्ता पक्ष के विधायक के दबाव में सजातीय होने के कारण टेंट हाउस मालिक का नाम निकाल दिया गया जबकि मुख्य अभियुक्त वही था तथा नौकर को जेल भेज कर पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया जिला महामंत्री मालेन्द्र तिवारी ने कहा की हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा के चुनाव में 95% ब्राह्मण समुदाय के मतदाताओं ने भाजपा का समर्थन करते हुए उसे पुनः सत्तासीन कराया है बावजूद इसके नगर विधायक अपने सजातीय को बचाने के लिए ब्राह्मण समुदाय की 5 वर्षीय मासूम बालिका को उसी के मोहल्ले में टेंट लगाने आए टेंट मालिक व उनके नौकरों ने शराब के नशे में धुत्त तो होकर लुका छुपी का खेल खेलने के बहाने बालिका को दबोच कर एकांत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी राजेंद्र तिवारी ने कहा मासूम बच्ची के साथ इतनी बुरी हैवानियत की गई की उसके मुंह में धूल व मिट्टी भर दी गई कि वह चिल्ला ना सके किसी तरह उसकी जान बची एवं मेडिकल कॉलेज लखनऊ में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। यह घटना मानवता को तार-तार कर देने वाली है ऐसे लोगों को फांसी के अलावा दूसरी सजा नहीं मिलनी चाहिए प्रधान राजेश तिवारी के अनुसार मोहल्ले व नगर वासियों का काफी दबाव पड़ने पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने रात में ही टेंट लगाने वाले नौकर को मुख्य आरोपी बना कर मामले का पर्दाफाश कर दिया लेकिन घटना का मुख्य आरोपी टेंट हाउस मालिक रात भर पुलिस के साथ नौकर को ढूंढवाता रहा और पुलिस को बरगलाता रहा संदेह के आधार पर पुलिस ने उसको भी पकड़ा था लेकिन सत्तापक्ष के विधायक के दबाव में आखिर कार पुलिस ने टेंट मालिक को छोड़ दिया जबकि पुलिस के इस धांधली के खिलाफ मोहल्ले वालों ने कोतवाली अयोध्या के पास धरना भी दिया था लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई चाणक्य परिषद ने इस घटना तथा बीती रात रौनाही थाना क्षेत्र संजयगंज बाजार में करुणाकर  पांडेय बब्बू के बेटे 17 वर्षीय अनुभव पांडेय के ऊपर किए गए जानलेवा हमले के मामले में रौनाही पुलिस द्वारा की जा रही लीपापोती के मामले में प्रशासन द्वारा तुरंत हस्तक्षेप कर शीघ्र ही उचित कार्यवाही ना की गई तो अयोध्या कोतवाली एवं थाना रौनाही का भारी जनसमर्थन के साथ घेराव किया जाएगा इस अवसर पर प्रदीप दुबे उर्फ बंगाली दारा तिवारी   प्रधान गिरजेश तिवारी बब्बू ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा प्रधान अम्बरीष पांडेय प्रधान अबिरल तिवारी प्रधान अनुज मिश्रा प्रधान अर्जुन मिश्रा सोनू पांडेय  रानू दुबे प्रधान शिवाकांत तिवारी अंकुर पांडेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने