*मासूम रेप कांड: पुलिस ने सीडब्ल्यूसी को नहीं दी रिपोर्ट, अयोध्या कोतवाल को नोटिस*


*अयोध्या*


अयोध्या में जितना शर्मनाक काम आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ किया है उससे भी ज्यादा हैरानीजनक पुलिस का कृत्य है, जिससे डिपार्टमेंट की काफी किरकिरी हुई है। दरअसल सात साल की मासूम बालिका के साथ दरिंदगी हुए 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक सीडब्लूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) को अपनी रिपोर्ट ही नहीं सौंपी है, जबकि पुलिस को यह रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर देनी होती है।
पुलिस के इस सुस्त रवैये को देखते हुए अयोध्या कोतवाल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। पुलिस की ढुलमुल रवैये से सामाजिक और राजनैतिक संगठन गुस्से में है। कमेटी के अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी ने बताया पास्को के मामले दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर सीडब्ल्यूसी को प्रारंभिक आकलन रिपोर्ट पुलिस को प्रस्तुत करनी रहती है। इसी के बाद कमेटी मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू करती है। रिपोर्ट ना मिलने से कमेटी ने स्वता संज्ञान लेकर अयोध्या कोतवाल देवेंद्र पांडेय को नोटिस जारी किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने