+संतोष कुमार श्रीवास्तव, विधानसभा रिपोर्टर++
अयोध्या:
नगर निगम के कार्यवाही पर भड़के व्यापारी |
नगर निगम के अधिकारियों द्वारा पालीथिन व अतिक्रमण को लेकर चौक की न्यू मार्केट में नगर निगम की प्रवर्तन टीम शनिवार को चालान करने पहुंच गई।जिसकी पूर्व सूचना विभाग नोटिस दिये बिना ही नगर निगम की कार्रवाई को अनुचित ठहराते हुए चौक न्यू मार्केट के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने टीम के सामने अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन टीम कार्रवाई पर अड़ी रही। इसे देखते हुए व्यापारियों ने बाजार बंद करना आरंभ कर दिया। व्यापारियों का आक्रोश देख टीम ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी।अधिकारियों में सहायक नगर आयुक्त हरिश्चंद्र सिंह ने मौके पर जाकर व्यापारियों से वार्ता की। व्यापारियों ने कहाकि यह मार्केट बहुत पुरानी है। संकरी मार्केट में किसी तरह व्यापारी अपना जीवन यापन कर रहे हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के ऐसी कार्रवाई अनुचित है। व्यापार और व्यापारियों को संरक्षण की आवश्यकता है। सहायक नगर आयुक्त से वार्ता के बाद व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह से मिलने पहुंचा। अपर नगर आयुक्त के समक्ष व्यापारियों ने अपनी बात रखी। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम व्यवस्था बना सकता है, लेकिन शहर को व्यवस्थित बनाये रखने में जनता और व्यापारियों का सहयोग आवश्यक है। बाजारों में पालीथिन का उपयोग न किया जाए। बाजार को स्वच्छ बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें। दुकानों के सामने अतिक्रमण कर आवागमन में बाधा उत्पन्न करना अनुचित है। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि कोई ऐसा अनुचित कार्य न करें ताकि कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़े। यदि कार्रवाई करनी पड़ी, तो पहले व्यापारियों को अवगत करा दिया जाएगा। व्यापारियों ने भी अपर नगर आयुक्त को अपना सहयोग देने का भरोसा दिया |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know