हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर विधानसभा उतरौला क्षेत्र में तीन मार्च को होने वाले चुनाव के दृष्टिगति मंगलवार को चुनावी शोर थम गया अब विभिन्नि राजनीतिक दलों के प्रत्याशी रोड शो कर अपनी ताकत का आभास मतदाताओं को करा रहे है मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी राम प्रताप वर्मा के पक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने दरीचौरा श्रीदत्तगंज में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बारिष्टर असदुद्दीन ओवैसी ने 26 फरवरी से उतरौला विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसभा कर मुस्लिम मतों को अपने पक्ष में मोड़ने की कवायद कर रहे है समाजवादी पार्टी ने भी पूरे विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को अपनी ताकत का अहसास कराया वही आमआदमी पार्टी के प्रत्याशी का जनसम्पर्क व प्रचार वाहन पूरे क्षेत्र में नामांकन के बाद से नहीं दिखाई पड़ा जन चर्चा है कि इस दल के प्रत्याशी ने किसी और दल के प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है चुनावी शोर थमने के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थक डोर टू डोर जा कर मतदाताओं को अपना चुनाव चिन्ह व इवीएम के बटन नंबर दबाने की जानकारी दे रहे है हर प्रत्याशी ने घर घर जा कर अपनी पकड़ बनाने के लिए महिला टीमों को भी सड़को व गलियों में जनसम्पर्क के लिए भेजना शुरू कर दिया है कांग्रेस के प्रत्याशी भी अपने समर्थको के साथ जनसम्पर्क करने में जुट गए है सभी प्रत्याशी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में बूथों पर जाने की अपील कर रहे है उतरौला विधानसभा क्षेत्र में कुल 487 बूथों पर गुरुवार को मतदान होना है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know