ईशावास्यम इन्टर कालेज वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक प्रोग्राम में स्कूल बच्चों ने अभिनय कला से अभिभावकों,अतिथियों एंव दर्शक गणों को किया मंत्रमुग्ध
तुलसीपुर नगर क्षेत्र स्थित ईशावास्यम् इन्टर काॅलेज में गत सोमवार को कॉलेज के ऐनुअल डे फंक्शन तथा सांस्कृतिक संन्ध्या का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा पूर्व डीन पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय डाक्टर सी• एल •वर्मा जी रहे,विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिशासी अधिकारी आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर डाक्टर सम्पूर्णानन्द तिवारी जी व पूर्व सांसद तथा वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा जी व द्विलीप द्विवेदी जी रहे।
सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर तथा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
सर्वप्रथम शिफा खानम,अशर नाज तथा शगुन गुप्ता ने सरस्वती वन्दना ,हे शारदे माता ,प्रस्तुत किया।श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए चांदनी मिश्रा,मानवी सोनी तथा अन्य ने स्वागत गीत भाव नृत्य प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।कक्षावार कार्यक्रमों के जरिए नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों ने एक से बढ़कर एक बालनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।शेष सभी छात्रों ने संयुक्त रूप से दर्जनों एकल ,युगल व समूह कार्यक्रमों के जरिए देर तक दर्शकों को भावविभोर किये रखा।शगुन गुप्ता द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव,फलक नाज द्वारा प्रस्तुत नैनो वाले ने तथा चांदनी मिश्रा के डफली वाले एकल नृत्य, दर्शकों द्वारा विशेष सराहे गये।सामयिक नाटक ,सोशल मीडिया शीर्षक के जरिए,नयी पीढ़ी को गिरफ्त में लेती सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर रोशनी डाली गयी तो कोविड 19 जागरूकता,नाटक के जरिए कोविड के शुरू से लेकर तीसरी लहर तक के सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं तथा भ्रान्तियों को लेकर शानदार मंचन किया गया।ऐनुअल डे फंक्शन के क्रम में हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट में शानदार शैक्षिक प्रदर्शन करने वाले छात्रों के अभिभावकों को तथा विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों के जरिए समाज में अमूल्य योगदान देने वाले संगठन के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह के क्रम में कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक अक्षत पान्डेय ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के साथ ही साथ पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा,विनय प्रकाश तिवारी,किशोरधर द्विवेदी हफीजुर्ररहमान सर,डॉ ओम प्रकाश मिश्र जी,दीप नारायन पान्डेय,मुशीर पप्पू,अफरोज रिंकू,डाक्टर नितिन शर्मा,डाक्टर एम पी तिवारी ,राजकुमार जयसवाल, राम जी आर्य,श्रीमती शीला गुप्ता,अभिजीत चक्रवर्ती,बेचन लाल मौर्या,सत्यनारायण मिश्रा,आदि सम्मानित जनों को फूलमाला पहनाकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को मुख्य अतिथि तथा अति विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्बोधित कर बच्चों सहित ईशावास्यम् परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया गया।कार्यक्रम के गुणवत्तापूर्ण होने का मूल्यांकन निर्णायक मन्डल श्रीमती शीला गुप्ता,फराज तालिब व अभिजीत चक्रवर्ती जी ने किया।ईशावास्यम् काॅलेज के संस्थापक/अध्यक्ष आद्या प्रसाद पान्डेय,प्रबन्धक अजय सेठी व प्रधानाचार्य शाकिर अली ने सभी दर्शकों अभिभावकों मुख्य अतिथि व विशिष्ट व अतिविशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद शुभकामनाएं प्रदान किया।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know