हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला(बलरामपुर) तहसील मुख्यालय सहित कस्बे के विभिन्न मार्गों पर यातायात नियमो की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।अधिकांश ई रिक्शा चालक व दो पहिया वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं।जिसके कारण अक्सर दुर्घटना का सबब बन रहे हैं।यातायात नियमों के दौरान नाबालिग बच्चों को बाइक न देने का संदेश दिया जाता है मगर इसका कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा है बच्चे शहरों मे तीन से चार सवारियां बैठाकर सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं।कई लड़के वाहन ड्राइव करते समय बाइक स्टंट भी करते नजर आ रहे हैं ई रिक्शा चालक के बेतरतीब ढंग से गाड़ी चलाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ये अनुभव विहीन ई रिक्शा चालक सवारियां उतारने व बैठाने के लिए बीच सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं जिसके चलते देखते देखते जाम लग जाती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know