न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही:- राजस्थान में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, धार्मिक अल्पसंख्यकों व महिलाओं पर बढ़ते अन्याय और अत्याचार के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक एडवोकेट मान्यवर सुंदरलाल मोसलपुरिया के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिला कलेक्टर सिरोही के मार्फत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि राज्य में अनुसूचित जातियों और जनजातियों पर वर्ष 2018 में 1095, 2019 में 1797, 2020 में 1878 प्रकरण दर्ज हुए। राज्य में अनुसूचित जातियों पर अत्याचार के वर्ष 2021 में माह सितंबर तक 5740 प्रकरण दर्ज हुए। राज्य में अनुसूचित जाति, जनजाति अल्पसंख्यको एवं महिलाओं पर हुए अन्याय-अत्याचार के आंकड़े राज्य की कानून व्यवस्था के लिए बहुत ही शर्मनाक है। पाली जिले के बारवा गांव में कोविड- सहायक जितेंद्र की 15 मार्च 2022 को हत्या कर दी गई। जालौर तहसील के बागोड़ा गाव मे होली त्यौहार के दिन भील जाति के दो युवकों द्वारा सरेआम दिनांक 18 मार्च 2022 को पिटाई की गई। जालौर जिले के भीखाराम देवासी की 12 मार्च 2022 में हत्या की गई । जिला पाली के रानी तहसील में बोलेरो गाड़ी से हत्या करने की कोशिश की जो अभी भी एम्स जोधपुर मे भर्ती है। भीलवाड़ा जिला के निर्मला कामड अध्यापिका को झूठा मुकदमा दर्ज कर निलंबित कर प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया गया। इस तरह की घटनाएं हर दिन हर घंटे राजस्थान में घटित हो रही हैं। इससे ऐसा लगता है कि राज्य की कानून व्यवस्था रूल ऑफ लॉ के अनुसार नहीं चलती बल्कि मनुस्मृति के कानून के अनुसार चल रही है जिसे जानबूझकर शासक वर्ग द्वारा अंजाम दिया जा रहा है । इस तरह के अन्याय अत्याचार का तुरंत प्रभाव से अंकुश लगाने की मांग माननीय मुख्यमंत्री महोदय से की गई। प्रतिनिधि मंडल मे एडवोकेट सुंदरलाल मौसलपुरिया जिला संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा सिरोही, तोलाराम फाचरीया प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय मूलनिवासी बहुजन कर्मचारी संघ, बामसेफ के जिलाध्यक्ष हिम्मत राम, भारतीय विद्यार्थी, युवा, बेरोजगार मोर्चा के प्रदेश प्रभारी सुरेश कुमार नौगिया, यशराज सापेला प्रदेश अध्यक्ष भारतीय युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मान्यवर मंछाराम मडिया, अंबेडकर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष छगनलाल कुंडला,उपाध्यक्ष चुन्नी लाल कड़ेला, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मान्यवर मोहनलाल, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के जिला अध्यक्ष मान्यवर मोहन लाल मीणा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के जिला संयोजक हाजी अब्दुल मजीद कुरेशी, इंडियन लीगल प्रोफेशनल एसोसिएशन के मान्यवर आनंद देव सुमन, एडवोकेट प्रफुल्ल माली, एडवोकेट हरिओम दत्ता, एडवोकेट दिलीप चौहान, एडवोकेट गोविंद सेन, एडवोकेट ओम प्रकाश दहिया, एडवोकेट प्रदीप कलावंत, एडवोकेट गोविंद राणा, एडवोकेट रामलाल, एडवोकेट एडवोकेट रतनलाल सूर्याल, एडवोकेट मुनव्वर हुसैन, एडवोकेट चेतन भारती, एडवोकेट गगन माली, एडवोकेट संजय माली, एडवोकेट प्रकाश माली, एडवोकेट अल्तमश शैख, छगनलाल कुंडला तथा नरेंद्र कुमार मडिया, दिनेश कुमार गोयल आदि की उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know