औरैया // जनपद के सभी ब्लॉकों में बनी गौशालाओं में गायों को सूखा भूसा खिलाने एवं अव्यवस्थाओं के कारण बिधूना ब्लाक की निवादा धांधू गोशाला में मवेशी बीमार हो रहे है बीमार होने के बाद उनकी लगातार मौत भी हो रही है यहाँ 4 गायों की मौत हो गई वहीं गौसेवकों ने संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है गौशाला की दुर्दशा देख ग्रामीणों में रोष है सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल अस्थायी गोशाला उपेक्षाओं की भेंट चढ़ती जा रही है यही कारण है कि लाखों रुपये खर्च होने के बाद ही हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे है शुक्रवार की सुबह तीन गायों की मौत के बाद निवादा धांधू के ग्रामीणों में आक्रोश दिखा गौशाला में गायों की देखरेख करने वाले सेवक शिवनाथ सिंह ने बताया कि गौशाला में काफी दिनों से हरा चारा नहीं मिल रहा है गायों को चारे में सरसों का सूखा भूसा दिया जा रहा है, जो सही से कटा भी नहीं बड़ा बड़ा कटा है पीने के पानी का समुचित प्रबंध भी नहीं है जिससे मवेशी बीमार हो रहे है बीमार गायों को समय से इलाज भी नहीं मिल पा रहा है इसी के चलते बीमार तीन मवेशियों की शुक्रवार को मौत हो गई सेवक ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत वह संचालकों से कर चुके है पंचायत सचिव भी अनसुनी कर रहे हैं ग्राम विकास अधिकारी विवेक ने बताया कि दो मवेशी बीमार थे, जिनकी मौत हुई है जबकि खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं पता कर कार्रवाई की जाएगी लोगों का कहना है अधिकारी हमेशा अपने बचाव के लिए नए नए बहाने ढूँढते है हमें पता नहीं कब तक यह सिलसिला चलता रहेगा पता नहीं वाला जब जांच ही करने नहीं जाएंगे अधिकारी तो कैसे व्यवस्था सुधरेगी आसपास के ग्रामीणों एवं समाज सेवियों ने तत्काल व्यवस्था को दुरस्त करने की माँग की है।
औरैया :- सूखा भूसा खिलाने से जनपद की सभी गौशालाओं में गाय लगातार बीमार होकर मर रही।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know