बलरामपुर//एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में बुधवार को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के अंतर्गत रोवर्स-रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन हुआ। इसके पूर्व मंगलवार की देर शाम कैम्प फायर का आयोजन किया गया।
कैम्प फायर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंदराम, विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता व संयुक्त सचिव बी के सिंह व प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने किया। इस दौरान अतिथियों ने रोवर्स-रेंजर्स द्वारा तैयार किये गए स्वनिर्मित टेंट,पुल, झूले आदि का निरीक्षण किया। रोवर्स-रेंजर्स को दीक्षा दिलाते हुए उन्हें राष्ट्र रक्षा व सेवा का संकल्प दिलाया गया। रोवर्स-रेंजर्स अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भी सभी का मन मोह लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंदराम ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने रोवर्स-रेंजर्स के कार्य प्रगति की सराहना करते हुए उन्हें शुभाशीष प्रदान किया। रेंजर्स प्रभारी डॉ भावना सिंह ने अतिथियों का स्वागत तथा रोवर्स प्रभारी डॉ के के सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सचिव स्काउट गाइड उमा शंकर सिंह,पूर्व डीन बीएड सिद्धार्थ विश्वविद्यालय डॉ अरुण कुमार सिंह व शिविर संचालक सिराजुल हक़ का सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान अतिथियों व सराहनीय योगदान देने वालों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डॉ एस पी मिश्र,डॉ सद्गुरु, डॉ राजीव रंजन, डॉ राहुल विशेन,डॉ पंकज श्रीवास्तव, डॉ वंदना सिंह,लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व वर्षा सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know