न्यूज रणजीत जीनगर
दौसा:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा पर राज्य स्तरीय राष्ट्रपति रोवर अवार्ड प्रमाण पत्र जांच शिविर 11 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित हुआ |
सहायक रोवर स्काउट लीडर विकास सैनी ने बताया कि राज्य स्तरीय जाँच शिविर में दौसा रोवर्स ने पंडित मदन मोहन मालवीय ओपन रोवर क्रू के पैट्रोल लीडर सीनियर रोवरमेट राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा के नेतृत्व में सक्रीय सहभागिता कर कैंप क्राफ्ट, टोली विधि, लॉग बुक, पायनियरिंग प्रोजेक्ट्स, प्राथमिक सहायता, स्काउट चिन्ह, सैल्यूट, आदर्श वाक्य, बांया हाथ मिलाना, एसोसिएशन फ्लैग, विश्व स्काउट फ्लैग, राष्ट्रीय ध्वज, नियम, प्रतिज्ञा, बुक रोवरिंग टू सक्सेस, स्काउटिंग फॉर ब्यॉज, मैपिंग, यूनिफार्म, ध्वज शिष्टाचार और दक्षता बैज आदि गतिविधियों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया | 
राज्य स्तरीय राष्ट्रपति रोवर अवार्ड प्रमाण पत्र जांच शिविर में बाँदीकुई से रोवर योगेश कुमार गोठवाल, सतवीर सिंह, राकेश कुमार मेहरा, सुरेश मीणा, अमर गोरला, गौरवा शर्मा, दौसा से मनीष कुमार शर्मा, रोशन लाल मीणा, राहुल महावर, विकास कुमार शर्मा और लालसोट से हीरालाल महावर, मांगी लाल बैरवा, अभिषेक सैनी सहित 13 सदस्यीय दल रोवर्स ने भाग लिया जिसके परिणाम की घोषणा मार्च महिने के अन्तिम सप्ताह को राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशानुसार की जाएगी |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने