गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकर नगर। भारत में होली का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है ऐसे में समाज के वह लोग जो किसी कारण से जेल में बंद है और अपने परिवार के बीच होली का त्योहार नहीं मना पा रहे हैं उनके लिए अंबेडकरनगर जेल प्रशासन ने एक अनोखी पहल करते हुए जेल अधीक्षिका हर्षिता मिश्रा द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जेल में कैदियों को समाज से जोड़ने के प्रयास के लिए जेल अधीक्षिका हर्षिता मिश्रा द्वारा समस्त प्रयास किए जा रहे हैं।जिला जेल में सज़ा काट रहे क़ैदियों ने आज ही रंगों के इस त्योहार को जेल परिसर में मनाया. होली का खुमार अंबेडकरनगर के जिला जेल में बंद क़ैदियों पर भी खूब चढ़ा.जेल प्रशासन ने जेल परिसर में ही होली मनाने के सारे प्रबंध किए थे, जैसे ही जेल परिसर में होली का यह आयोजन शुरू हुआ यहां सज़ा काट रहे क़ैदियों ने ढोल की थाप पर नाच कर और एक दूसरे को रंग लगा कर यह त्योहार मनाया.यहां सज़ा काट रहे क़ैदियों का दावा था कि आज कल जेल सुधार घर है और यहां पर सज़ा काट रहे क़ैदियों की बेहतरी के लिए सरकार ने कई कार्यक्रम जेल में ही आयोजित किये हैं. पूरे देश वासियों को होली की बधाई देकर इन क़ैदियों ने कहा कि आज के दिन उन्हें अपने घर वालों की काफी याद आ रही है.वहीं, जेल प्रशासन का दावा है कि क़ैदियों की भावनाओं को देखते हुए जेल परिसर में हर एक त्योहार को धूम धाम से मनाते हैं. जेल प्रशासन का दावा है कि जेल में हर त्योहार को यह क़ैदी एक दूसरे के साथ मिल कर मनाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know