अंबेडकर नगर ।जलालपुर बार एसोसिएशन के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता के पत्नी के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। जलालपुर तहसील के अंतर्गत जलालपुर बार एसोसिएशन के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता, बसपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिराम अंबेश की पत्नी के निधन पर बार एसोसिएशन जलालपुर में शोक सभा कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा 2 मिनट का मौन धारण किया। शोक प्रस्ताव के बाद कचहरी में वकील कार्य से विरत रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता संत प्रसाद पांडे राजपति सिंह,सुलह अधिकारी वीरेंद्र बहादुर सिंह,सत्य प्रकाश मिश्र,पंकज मिश्रा सुनील सिंह,आशुतोष श्रीवास्तव,नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव समेत तमाम अधिवक्ताओं ने शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में सांत्वना प्रदान करते हुए ईश्वर से दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना किया।
बार एसोसिएशन के सदस्यों ने वरिष्ठ सदस्य के पत्नी के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर दी श्रद्धांजलि
Unknown
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know