संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे कुछ कर गुजरने का जज्बा हो और इंसान बुराई को खत्म करने की ठान ले तो सफलता जरूर मिलती है कुछ ऐसा ही करने में थाना जहांगीरगंज में तैनात सिपाही बृजेश यादव ने सफलता प्राप्त की है । आपको बता दे कि अंबेडकरनगर के पूर्वी छोर पर सरयू नदी के किनारे माझे में अवैध शराब की भट्ठियों के चलने का मामला हमेशा प्रकाश में रहता है । थानाक्षेत्र जहाँगीरगंज के नदी किनारे बसे बंगालपुर की केवटली बस्ती की देसी दारु की फैक्ट्री को बंद करवा कर सिपाही बृजेश यादव ने अवैध शराब का धंधा करने वालो की कमर तोड़ दी है। अवैध शराब का धंधा बन्द होने पर कुछ लोगो को बहुत बुरा लग रहा है क्योंकि उनकी नाजायज कमाई बन्द हो गई थी तो सिपाही बृजेश याद ने कौन सागुनाह कर दिया । आये दिन दारु पीकर बंगाल पुर से आने वाली सड़क पर हजरतगंज की तरह जाम लगा रहता था उसी रस्ते से आने वाले लोगो से ग्रामीणों को कितनी दिक्कत होती थी मनचले बहन बेटियों को छेड़ते थे । अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए अवैध शराब का धंधा करने वाले सिपाही बृजेश यादव के खिलाफ ब्यान बाजी कर रहे हैं परन्तु बृजेश यादव ने कहा कि जब तक हमारी तैनाती रहेगी तब तक भट्ठी चल नहीं पाएगी । अपनी जान जोखिम में डालकर सिपाही बृजेश यादव ने बंगाल पुर में धधक रही दारू की भट्टीयों को बंद करवाने में जो सफलता हासिल की उसकी क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। कुछ ठेकेदार लोग वहां के स्थानीय लोगों से दारू बनवाते थे जिन्हें पुलिस की यह कार्यशैली नागवार साबित होने लगी और पुलिस के खिलाफ ही षड्यंत्र रचकर पुलिस के मनोबल को गिराना चाहते हैं ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने