औरैया // रंगों के त्योहार के लिए बाजारों में रातभर रौनक रही लोगों ने देर रात तक होली के सामानों की खरीदारी की दुकानों पर खूब चहल-पहल रही लोगों में रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी, चिप्स, पापड़, मिठाई आदि खरीदने में ज्यादा उत्साह दिखा नगर समेत ग्रामीण अंचलों में होली पर्व पर खूब उत्साह है नगर क्षेत्र के सदर बाजार, होमगंज, लेडीज मार्केट, किराना बाजार, शहीद मार्केट आदि स्थानों पर लोगों की काफी भीड़ रही होली पर्व पर घरों में कई प्रकार के पकवान बनते हैं, इसलिए किराना की दुकानों पर भी भीड़ रही बड़े मॉल में होली के मौके पर कई तरह की छूट दी जा रही है कपड़ों के अधिकांश आइटम पर एक पर एक फ्री की स्कीम चल रही है पिचकारी, रंग, मुखौटा और गुलाल की बिक्री ठेले पर भी हो रही है ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में भी ऐसा ही हाल दिखा गुरुवार को पूरे दिन लोग होली की तैयारियां करते नजर आए घरों में चिप्स-पापड़ के बाद महिलाएं गुझिया बनाने में जुटी रहीं कहीं घर के बच्चे तो कहीं पड़ोसी महिलाएं उनका साथ देती दिखीं पिचकारी खरीदने के लिए बच्चों में खासा उत्साह दिखा कहीं-कहीं तो बच्चे पिचकारी में रंग भरकर एक दूसरे पर डालते दिखे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने