अंबेडकर नगर। आपको बता दें बलिया में पेपर लीक प्रकरण प्रकाश में आने के बाद उत्तर प्रदेश के 24 विभिन्न जिलों में परीक्षा को निरस्त किया गया है।जलालपुर तहसील अंतर्गत  के विभिन्न केंद्रों पर चल रही इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली में शुरू होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा आज (बलिया में पेपर आउट होने के कारण ) निरस्त हो गई । जिसके चलते छात्रों में खूब आक्रोश वह निराशा दिखा।कक्षा 12 में अंग्रेजी की परीक्षा देने के लिए अपने निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे छात्रों को वहां पहुंचने पर ही परीक्षा लीक के कारण प्रश्न पत्र निरस्त होने का पता चल पाया प्रश्न पत्र निरस्त होने से छात्र काफी मायूस और आक्रोशित दिखे।तहसील मुख्यालय से तकरीबन 14 किलोमीटर दूर स्थित बाबा बरुआ दास इंटर कॉलेज बाकरगंज से लौटे इसहाक अंसारी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार का पेपर लीक सरकारी व्यवस्था पर सवालिया निशान है इससे पहले प्रतियोगी परीक्षाओं में ही सुना था अब बोर्ड का पेपर भी ₹500 में बिकते हुए सुनाई पड़ रहा है। रात भर जागकर तैयारी करने के बाद सेंटर पर पहुंचकर परीक्षा निरस्त होने के कारण बैरंग लौटना काफी निराशाजनक है।जलालपुर नगर निवासी 12 वी छात्र मोहम्मद कामरान ने मायूसी जाहिर करते हुये कहा ये पूरी घटना सरकारी सिस्टम पर सवालिया निशान है सरकार को उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को कठोरतम सजा देनी चाहिए।विनय जायसवाल ने कहा कि रात भर जाग कर तैयारी के बाद,पेपर निरस्त होने की सूचना पर छात्रों पर क्या बीतती है,उसके दर्द का अंदाज़ा नही लगाया जा सकता है। दूसरे बोर्ड परीक्षा की तैयारिया भी इस तरीके की आकस्मिक घटनाओं से बिगड़ जाती है। साकिब,रत्नेश, विनय,तुफैल समेत विभिन्न छात्रों ने इन घटनाओं की भविष्य में पुनरावृत्ति रोकने की बात कहते हुए अपनी निराशा को जाहिर किया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने