यातायात पुलिस जनपद
अयोध्या
प्रेस नोट
अयोध्या धाम क्षेत्र में वाहन संचालन हेतु रुट व्यवस्था
*महाशिवरात्रि/शिवबारात के पर्व पर जनपद अयोध्या में दिनांक 01.03.2022 को समय प्रातः 04ः00 बजे से समाप्ति तक निम्न यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।*
1. अयोध्या धाम क्षेत्र में आने वाले श्रृद्धालु शासन द्वारा जारी कोविड़ 19 से बचाव के निर्देशो का पालन करेगें व बिना मास्क श्रृद्धालुओ का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
2. अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/आटो विक्रम वाहनो का गुप्ता होटल से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा व महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, बालु घाट बैरियर होते हुए सासकेत बैरियर तक ही जायेगें उसी रास्ते अयोध्या शहर ही तरफ जायेगें।
3. गोण्डा की तरफ से आने वालेे सभी प्रकार के वाहनो को लकडमंडी से हाइवे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
4. सभी प्रकार के वाहन दुर्गागंज माझा बैरियर से लकडमंडी तिराहा की तरफ डायवर्ट किये जायेगंे।
5. बाह्य जनपदो से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आयंेगे।
6. सभी प्रकार के वाहन बन्धा तिराहा (नयाघाट) से अन्दर आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
7. नयाघाट से अयोध्या शहर की तरफ आने वाले आटोे विक्रम साकेत पम्प बैरियर, बालूघाट बैरियर, रामघाट चौराहा, आशिफबाग, महोबरा चौराहा, गुप्ता होटल से जायेगें।
8. सभी प्रकार के वाहन साकेत बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
9. सभी प्रकार के वाहन बालुघाट बैरियर से हनुमानगढ़ी की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
10. सभी प्रकार के वाहन दीनबनधु से छोटी छावनी की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
11. सभी प्रकार के वाहन रामघाट चौराहे से हनुमानगढी की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
12. सभी प्रकार के वाहन आशिफबाग चौराहे से विद्याकुण्ड की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
13. सभी प्रकार के वाहन महोवरा चौराहे से टेढ़ी बाजार की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
14. सभी प्रकार के वाहन पोस्ट आफिस तिराहे से हनुमानगढ़ी/नयाघाट की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
15. सभी प्रकार के वाहन छोटी छावनी से प्रमोद वन की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
नोट-उपरोक्त यातायात व्यवस्था आवश्यक सेवाओ पर लागू नही होगी।
श्रद्धालुओ के वाहनों को अस्थायी पार्किंग व्यवस्था।
1. बस्ती, गोरखपुर एवं लखनऊ की तरफ से आने वाले श्रृद्धालुओ के बड़े वाहनो कोे साकेत बैरियर से रामघाट हाल्ट तक बने इन्टरलाकिंग पर ही पार्क किये जायंेगेे व चार पहिया, तीन पहिया वाहन रामघाट हाल्ट से रामकथा संग्रहालय तक बने इन्टरलाकिंग पर ही पार्क किये जायेंगे व दो पहिया वाहन रामकथा संग्रहालय से रैन बसेरा मोड़ तक बने इन्टरलाकिंग पर दोनो तरफ पार्क किये जायेगें।
2. अयोध्या शहर की तरफ से आने वाले श्रृद्धालुओ के वाहन क्रासिंग 3 के सामने खाली स्थान व बिरला
धर्मशाला के सामने पुराना बस अड्डा में पार्क किये जायेगें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know