औरैया // मास्क का प्रयोग कोरोना संक्रमण के साथ साथ क्षय रोग से भी बचाएगा मास्क से कोरोना संक्रमण के साथ टीबी जैसी अन्य संक्रामक बीमारियों को फैलने से भी रोका जा सकता है स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाकर निकालें खांसने-छींकने और खुले में थूकने से कोविड और टीबी जैसी संक्रामक बीमारियां फैलती हैं सभी लोगों को मॉस्क का इस्तेमाल करने व परिवार के सभी सदस्यों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए इससे बीमारी फैलने की आशंका कम हो जाती है जिला क्षयरोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक राय ने बताया कि मास्क सिर्फ कोविड से ही सुरक्षा नहीं प्रदान करता बल्कि यह टीबी (क्षय रोग) से भी बचाव करता है टीबी का प्रसार रोकने के लिए मॉस्क बेहद कारगर साबित हो रहा है कोविड के टीके के प्रति संपूर्ण प्रतिरक्षण के बाद भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल सेहत व सुरक्षा की दृष्टि से अच्छा है अगर किसी के घर में टीबी आदि का कोई भी मरीज है या कोई लक्षण है तो रोगी के साथ रहने वाले परिवार के सभी सदस्यों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए जिससे परिवार के अन्य सदस्यों में संक्रमण न फैले। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने