_कठिन परिश्रम करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है, सीओ स्काउट एम.आर. वर्मा_
न्यूज रणजीत जीनगर
जालौर:- राज पब्लिक माध्यमिक विद्यालय के दसवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह बुधवार को स्थानीय विद्यालय में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया, विदाई समारोह के मुख्य अतिथि किस्तुरा राम बामणिया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय जालौर थे, अध्यक्षता एम.आर. वर्मा सी.ओ. स्काउट जालौर ने की और विशिष्ट अतिथि हिम्मता राम दहिया ने की, इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए सी.ओ. स्काउट एम आर वर्मा ने उपस्थित छात्र छात्राओं को जो दसवीं की परीक्षा देंगे, उनको कहा कि कठिन परिश्रम करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है, आपने यदि साल भर कठिन मेहनत की है, तो परीक्षा में आप अच्छे नंबर जरूर प्राप्त करेंगे,आप आगे भी कठिन परिश्रम करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने गुरुजनों एवं माता-पिता का नाम रोशन करें, स्थानीय विद्यालय में कब बुलबुल, स्काउट गाइड गतिविधि के साथ ही नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब की गतिविधियां भी संचालित की जा रही है, जो सराहनीय कार्य है, मुख्य अतिथि कस्तूरा राम बामनिया ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी दसवीं के छात्र छात्राएं जिनको आज विदाई दी जा रही है, वह 80 से 90% मार्क्स लाकर विद्यालय का नाम रोशन करें, और उन्होंने परीक्षा देने से पूर्व किन बातों का ध्यान रखा जाए उनके बारे में भी उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया, दसवीं के छात्र छात्राओं को अतिथियों ने तिलक, माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया, प्रारंभ में विद्यालय के संचालक श्री महेंद्र दहिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों और अध्ययन के बारे में जानकारी से अवगत कराया, विद्यालय प्रशासन द्वारा अतिथियों का माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया, इस अवसर पर कैलाश प्रजापत, राहुल सिंह, छगनलाल, पारसमल, श्रीमती नीतू ,श्रीमती कमला, श्रीमती गंगा देवी स्टाफ उपस्थित थे, संचालन श्री पारसमल ने किया,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know