पुलिस की शह पर चल रहा था नगर में देह व्यापार का धंधा
          गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर ।  जनपद में बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे सेक्स रैकेट /देह व्यापार की सूचना के आधार पर उप जिलाधिकारी के होटल पर पहुंच जाने के बाद फोर्स को उपजिला अधिकारी ने बुलाकर  होटल के जांच के दौरान देह व्यापार में लिप्त लगभग एक दर्जन जोड़ो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किया गया तत्पश्चात कोतवाली लाया गया कोतवाली लाया गया। जिसमें एक जीजीआईसी की शिक्षिका जो संचालिका बताई जाती है वह भी पुलिस की गिरफ्त में है। जबकि कस्बे में देह व्यापार में चर्चित बख्तावर होटल कई वर्षों से पुलिस की साथ गांठ से संचालित हो रहा था खबरें प्रकाशित होने पर पुलिस विभाग द्वारा कई बार रेड डालकर छोड़ दिया जाता था परंतु इस बार उपजिलाधिकारी के पहले पहुंच जाने के कारण लोगों को मजबूरन पुलिस को पकड़ना पड़ा परंतु होटल को सीज नहीं किया गया।
देह व्यापार में लिप्त लोगों को छुड़वाने के लिए कोतवाली का चक्कर लगा रहे लोग जिसमें कुछ चौथे स्तंभ के लोग भी पैरवी करने में लगे हुए हैं। अब देखना यह है कि क्या पुलिस गिरफ्तार लोगों के ऊपर कार्यवाही करती है या दबाव पड़ने पर मामले को रफा-दफा कर देती है। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम अभी शासन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं इस मामले में बाद में बात करेंगे जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने