मुस्लिम महिलाओं ने मोहब्बत के गुलाल से एक-दूसरे को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का संदेश दिया। मुस्लिम महिला फाउण्डेशन एवं विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को लमही स्थित सुभाष भवन में गुलाल की होली हुई।ढोल की थाप और होलियाना गीतों के बीच उड़े गुलालों ने भारत की साझा संस्कृति का संदेश दिया। मुस्लिम महिलाएं बेशक नकाब में थीं, लेकिन उन्होंने सौहार्द के लिए एक-दूसरे को रंग लगाया। गले मिलीं और धर्म जाति के भेद को मिटाकर रिश्ते की डोर में बंधने का संदेश दिया। उन्होंने हंसी ठिठोली की। फिजाओं में गुलाब की पंखुड़ियों ने मोहब्बत की महक बिखेरी। ढोल की थाप पर शुरू हुए होली गीतों में काशी विश्वनाथ के साथ भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण को भी मुस्लिम महिलाओं ने शामिल किया।
मुस्लिम महिलाओं ने होली खेल दिया सांस्कृतिक एकता का संदेश
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know