संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले मे सामाजिकसमरसता,सदभाव,भाई चारा और सौहार्द के रंगों से सरोबार होलिकोत्सव का पर्व 19 मार्च शनिवार को मनाया जायेगा बुराई पर अच्छाई के प्रतीक की परम्परा होलिका दहन का निर्वहन 17 मार्च की रात्रि 12:57 बजे के बाद होगा । उक्त जानकारी माॅरीशस में सनातन धर्म की ध्वजा फहरा रहे ज्योतिषाचार्य आचार्य राकेश पाण्डेय ने दी हैं।उन्होंने बताया कि इस वर्ष श्री शुभ संवत 2078 शक 1943 में फाल्गुन मास,शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि 17 मार्च गुरूवार को दिन में 1:02बजेपूर्णिमा में,परिवर्तित हो जायेगी जो रात्रि में 12:57 तक रहेगी ।आचार्य राकेश पाण्डेय ने बताया कि भद्रा समाप्ति के पूर्व रात 12:00 बजे से दिनाँक बदलकर 18 मार्च हो जायेगा,इसलिए 18 मार्च को रात्रि ब्रह्म मुहुर्त 12:57 बजे के बाद होलिका दहन किया जायेगा।इसी क्रम में 18 मार्च,शुक्रवार के दिन होलिका का मान बना रहेगा पूर्णिमा तिथि 18 मार्च,शुक्रवार को दिन में 12:57 बजे तक बनी रहेगी।शुक्रवार को उदय प्रतिपदा न होने के कारण अगले दिन अर्थात् शनिवार 19 मार्च को होलिकोत्सव मनाया जायेगा।आचार्य राकेश पाण्डेय ने बताया कि शास्त्रमत के अनुसार चैत्र कृष्णपक्ष प्रतिपदा तिथि होने पर होलिकोत्सव मनाया जाता हैं।इस वर्ष 19 मार्च शनिवार को चैत्र कृष्ण प्रतिपदा प्राप्त होने पर अंग में विभूति धारण करते हुए रंगोत्सव मनाया जायेगा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने