जेल में कैदियों से मुलाकात करने के बदले नियम,हटी रोक अब ऐसे होगी मुलाकात जाने नियम

गोंडा देशभर में फैले कोरोना संक्रमण के चलते जेल में कैदियों से मुलाकात पर लगी रोक सरकार द्वारा हटा दी गई है। इसके लिए सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में सुरक्षा के सारे उपाय के बाद ही कैदियों से मुलाकात कर सकेंगे।

 

गोंडा

Updated: March 25, 2022 06:19:58 pm

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा जेल में कैदियों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ताकि कहीं जेल के भीतर कोरोना अपना पाव न पसारने लगे। अब कोई भी व्यक्ति कैदियों से मुलाकात करने के लिए उससे 72 घंटे पूर्व का आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लेकर जाना होगा। एक कैदी से सप्ताह में सिर्फ एक बार ही कोई भी व्यक्ति मुलाकात कर सकता है। यदि आपके पास आरटी पीसीआर टेस्ट नहीं कराया है। तो आपको कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगने का प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा। तभी आप कैदियों से मुलाकात कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जिला कारागार के जेलर ने बताया कि कैदियों से मुलाकात करने वाले व्यक्ति को कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। आरटी पीसीआर टेस्ट या फिर दोनों डोज का सर्टिफिकेट होने के बाद भी संबंधित व्यक्ति को मास्क व सेनीटाइजर के साथ आना होगा। बिना मास्क लगाए व्यक्ति को जेल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कैदियों से मुलाकात के दौरान संबंधित व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।

प्रशांत मिश्रा_गोंडा

9451037631

img-20220325-wa0003.jpg


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने