*अयोध्या*
*अयोध्या धाम की मासूम बालिका से हैवानियत होने पर उसके इंसाफ के लिए आंदोलन करने वाली समाजसेविका से अभद्रता।*
एसएचओ कोतवाली नगर देवेंद्र सिंह ने की अभद्रता। समाजसेविका का हाथ पकड़कर जीप में बैठाने का किया प्रयास। आंदोलन करने पर जेल में ठूसने की दी धमकी। शासन सत्ता की हनक दिखा रहा था एसएचओ कोतवाली नगर देवेंद्र सिंह। भारतीय जन सहाय संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं अर्चना तिवारी। नगर कोतवाली एसएचओ देवेंद्र सिंह की अभद्रता की जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार से हुई शिकायत। कल एसएसपी अयोध्या शैलेश कुमार पांडे से भी होगी शिकायत।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know