: मोहल्ला आर्य नगर में दिन में जलती स्ट्रीट लाइटें।
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला(बलरामपुर)"आज की बचत कल का उजाला"यह स्लोगन हर कोई कहता रहता है लेकिन हकीकत में देखा जाए तो इसपर कोई कार्य नहीं होता है।बुधवार को ऐसा ही नजारा कस्बे के मोहल्ला आर्य नगर लोनियन डीह में देखने को मिला जहां पर दिन में भी हाईमास्ट लाइटें जलती नजर आती है।ऐसे में जहां पर दिन रात जलने से लाइटें खराब होने का खतरा है तो वहीं पर बिजली का दुरूपयोग भी हो रहा है।
शहर की सड़कों व मोहल्लों में रात को अंधेरा न रहे इसके लिए कई स्थानों पर नगर पालिका प्रशासन ने स्ट्रीट लाइटे लगवा रखी है।इन लाइटों को खोलने बंद करने की जिम्मेदारी भी नगर पालिका कर्मियों पर है।लेकिन स्थिति यह है कि कर्मियों की लापरवाही व अफसरों की अनदेखी से अनावश्यक बिजली दोहन हो रहा है।जिससे यहां पर दिन में भी लाइटों को बंद नही किया जाता है और यह लाइटे दिन भर जलती रहती हैं।इस लापरवाही से जहां बिजली बर्बाद हो रही है वहीं विद्युत लाइटों के खराब होने से रात में अंधेरा फैलने की आशंका बनी हुई है।जबकि देखा जाए तो कई बार उक्त मामले को समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जा चुका है।इसके बाद भी अधिकारी व कर्मचारियों में उदासीनता दिखाई दे रही है।हालाकि कई स्थानों पर अगर देखा जाए पोलों पर स्ट्रीट लाइट तो लगा दी गई लेकिन पोल में कंट्रोलर नहीं लगाया गया जिसके चलते दिन रात स्ट्रीट लाइटें जलती दिखाई देती हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know