उतरौला(बलरामपुर) तजिल्याते शाहे जिला कांफ्रेस के तहत अल जामेतुल गौशिया अरबी कालेज उतरौला में कारी,मौलाना,आलिम,फाजिल,व मुकम्मल कुरान शरीफ हिफ्ज करने वाले‌ बच्चों का दस्तार बंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान 78 बच्चों ने कारी, मौलाना,आलिम,फाजिल  कुरान शरीफ हिफ्ज में कामयाबी हासिल की।जिन्हें उलेमाओं ने प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सनद देकर पगड़ी बांधी।
    आला तालीम हासिल करने व कुरान शरीफ के मुकम्मल हिफ्ज किए ग‌ए छात्रों को अल जामेतुल गौशिया अरबी कालेज के स्टाफ सहित आला तालीम हासिल करने वाले बच्चों के परिजनों ने फूल माला पहनाकर उनका खैर मकदम किया।और उन बच्चों की इस बड़ी कामयाबी पर उन्हें मुबारकबाद दी।इस मौके पर स्कूल प्रबंधक अयाज मुस्तफा खां,सदर फजुले हक खां,हजरत मौलाना वसीअहमद सिद्दीकी सीवान,मौलाना अलाउद्दीन,मौलाना इजहार अशरफ कलकत्ता, हजरत अल्लामा बैतुल्ला,अल जामेतुल गौशिया प्रिंस्पल मुफ्ती  मसीहुद्दीन , मुफ्ती रियाज हैदर,मौलाना अब्दुल कय्यूम,मौलाना अलाउद्दीन,मौलाना अता मोहम्मद,मौलाना हसमत अली,हाफिज न‌ईमुद्दीन बरकाती,मौलाना जियाउल हक,कारी गुल मोहम्मद,कारी  महबूब अली,अबरार रजा,मौलाना रेहान,अकमल मुशाहिदी,मुईन अख्तर सुहेल रजा,आफाक अहमद,मिस्बा नूरी,दिलशाद अहमद,मोहम्मद नसीम समेत सैकड़ों की संख्या में लोग‌ मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने