+संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर+
अयोध्या.... 


पर्यटकों के लिए आस्था का केंद्र  बनी रामनगरी अयोध्या .... 


रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर के नव निर्माण को देखने के लिए देश - विदेश के  पर्यटक प्रतिदिन अयोध्या आ रहे हैं | वैसे अयोध्या प्राचीन काल से ही हिन्दू सनातन धर्म की  नगरी है | जहाँ प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था | 
आस्था की केंद्र रामनगरी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है। राममंदिर पर सुप्रीम फैसला आने के बाद से रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या भी प्रतिदिन लगातार बढ़ती ही जा रही है। मोदी और योगी सरकार के प्रयास से संवर रही रामनगरी में पर्यटकों का आगमन बढ़ना नगरी की बढ़ती ख्याति और व्यापार के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है। रामनगरी आये पर्यटकों  में भारतीय नागरिकों के साथ विदेशी पर्यटक भी रामनगरी पहुंच यहां की संस्कृति एवं अध्यात्म से परिचित हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से कुछ महीनों के लिए पर्यटकों का आना भले ही धीमा रहा हो, लेकिन संक्रमण की रफ्तार नियंत्रण में आते ही एक बार फिर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। होलिका दहन के दिन मैक्सिको के 22 सदस्यीय दल अयोध्या आकर यहां के अध्यात्म, प्राचीन संस्कृति के बारे में जानकारी ली और प्रमुख मंदिर जैसे हनुमानगढ़ी, कनक भवन, राम दरबार, तुलसी बाग आदि भी जाकर दर्शन किये |  वैसे राम मंदिर निर्माण कार्य को देखने के लिए देश व विदेश के लोगों का आना जारी है  |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने