वाराणसी में होली के मौके पर माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में प्राचीन शिव मन्दिर में शरारतीतत्वों ने तोड़फोड़ की है। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा विधायक नीलरतन पटेल थाने पहुंचे और पुलिस को अराजकतत्व के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

बताया जाता है कि शिव मन्दिर के दरवाजे पर स्थापित नन्दी जी की मूर्ति, हनुमान जी का चांदी का मुकुट और दानपात्र आदि को क्षतिग्रस्त किया गया है। दिव्यांग दिनेश सिंह मन्दिर पर रहकर पूजा पाठ व देख भाल करते है। उनका आरोप है कि मन्दिर के थोड़ी दूरी पर होलिका दहन कर लौट रहे गांव के ही एक बस्ती के कुछ शरारतीतत्व पहुंचे और मन्दिर में तोड़फोड़ करने लगे। दिनेश ने विरोध किया तो शरारतीतत्व उलझ कर धमकाने लगेदिनेश ने ग्रामीणों को बुलाकर थाने पर सुचना दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने रात में ही मौका मुआयना किया। शुक्रवार की सुबह मन्दिर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी। भाजपा सेवापुरी मण्डल अध्यक्ष यतीश तिवारी ने इसकी सुचना सेवापुरी विधायक को दी। इस पर ग्रामीणों संग भाजपा विधायक नीलरतन पटेल भी थाने पहुंचे।

थानाध्यक्ष को शरारतितत्वों के खिलाफ कड़ी करवाई का निर्देश दिया। ग्रामीणों संग लालपुर गांव भी पहुंचे और मन्दिर को देखा। विधायक ने कहा कि होली सबके मेल जोल का त्यौहार है। इस अवसर पर जिसने भी मन्दिर पर भगवान के साथ यह कृत्य किया है वह क्षम्य नही है। उसके खिलाफ कड़ी करवाई होगी।

उधर, थानाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि रात में होलिका दहन से लौट रहे कुछ लोग जाकर मन्दिर पर विवाद किये थे। उसी में झगड़े के दौरान सब हुआ है। मुकुट व अन्य सामान तालाब के पास से मिल गया है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दिनेश सिंह की तहरीर पर आठ नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जांच चल रही है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने