असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला(बलरामपुर)समय से पहले तपा रही क्षेत्र में गर्म हवाएं बागवानी और खेती पर भी खतरा साबित हो रही है।
बसंत के बाद आम के पेड़ों में जोरदार ढंग से आई बौर इस भीषण गर्मी में झुलस रही है।आम उत्पादक किसानों का कहना है कि ऐसे ही रहा तो 50फीसद उत्पादन घट सकता है उधर गेहूं और चना की फसलों को भी यह गर्मी समय से पहले अपरिपक्व हालत में ही पका रही है।इन फसलों की पैदावार भी अपेक्षा अनुसार कम होने की आशंका है।पिछले कई वर्षों के बाद अबकी मार्च के पहले पखवारे में ही गर्मी मई जून का अहसास करा रही है। विशेषज्ञों का कयास है कि इस बार गर्मी कई सालों के रिकार्ड तोड़ सकता है।जनजीवन प्रभावित होने के साथ साथ बागवानी और खेती को भी काफी नुकसान का अंदेशा है। बागवान सरफुद्दीन व मोहम्मद आलम ने बताया कि तेज धूप व गर्म हवा से आम की बौर झुलस रही है जिससे पैदावार घट सकती है वहीं देर से बोए गये गेहूं,चना को भी नुकसान पहुंच रहा है।यह समय से पहले पके जा रहे हैं ऐसे में इनका दाना पतला होगा और बीज के लायक नहीं रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know