डीएम व एसएसपी ने किया परीक्षा कामण्ड सेन्टर का निरीक्षण
बहराइच 30 मार्च। जनपद में 24 मार्च 2022 से प्रारम्भ हुई बोर्ड परीक्षा शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ नकलविहीन सम्पन्न कराने के हेतु कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में स्थापित परीक्षा कामण्ड सेन्टर का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने औचक निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों पर संचालित गतिविधियों के बारे जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि जनपद के सभी 104 परीक्षा केन्द्र क्लोज़ सर्किट टी.वी. फैसिलिटी से आच्छादित हैं। कमाण्ड सेन्टर पर स्थापित टी.वी. स्क्रीन पर समस्त सेन्टरों की निगरानी की जा रही है।
परीक्षा कमाण्ड सेन्टर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने मौके पर मौजूद बोर्ड परीक्षा के लिए नियुक्त सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट/मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए तैनात कार्मिकों को निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें तथा कमाण्ड सेन्टर के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों की प्रभावी पर्यवेक्षण करते रहें। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर सुभाष सिंह धामी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know