चैत्र नवरात्र मेले को देखते हुए मिर्जापुर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। विंध्य विकास परिषद व अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा गया कि विंध्याचल मंदिर परिसर में दीप जलाने के साथ ही गर्भगृह में चरण स्पर्श पर प्रतिबंध रहेगा ।
चैत्र नवरात्र मेले के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को मिर्जापुर के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने विंध्य विकास परिषद व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर में दीप जलाना व गर्भगृह में चरण स्पर्श प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि तीनों मंदिर के समस्त वायरिंग व इलेक्ट्रिक सामान की जांच कर ली जाए। यदि कहीं तार व अन्य बिजली उपकरण की मरम्मत की जरूरत है तो समय से करा लिए जाएं। नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने बताया कि मां विंध्यवासिनी मंदिर से जुड़े चार प्रमुख मार्गों पर लगभग 100-100 मीटर छायादार टेंट व मैट की व्यवस्था रहेगी।
मंदिर परिक्रमा पथ एवं प्रमुख स्थलों की बैरिकेडिंग कराई जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ओम प्रकाश, पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, पंडा समाज से राजपुरोहित राज मिश्रा आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know