सतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
" बाप हूं "
ठोकरें खाकर गिरा,फिर भी खड़ा हूं।
'बाप हूं ' तुमको बचाऊंगा , अड़ा हूं।।
चोट लग जाए , न तेरे पांव में।
फूल बनकर राह में , हरदम पड़ा हूं।।
गोद,अंगुली, हाथ,कंधे सब तुम्हारे।
तेरी हर सांसो में , मैं ही तो जड़ा हूं।।
बहकने के रास्ते , मैं जानता हूं।
अनुभवी आंखें हैं,मैं तुमसे बड़ा हूं।।
आंधियां,तूफान,लहरों से , लड़ूंगा।
सांस है,वटवृक्ष हूं,जमकर गड़ा हूं।।
मेरे तन के बदबुओं से ,भागते हो।
हर बीमारी में तुम्हारे , में सड़ा हूं।।
फूट जाऊंगा , तुम्हारे सामने ही।
मैं दुवाओं से भरा,कच्चा घड़ा हूं।।
डांटता हूं कि,बिखरने से बचो तुम।
नारियल की ही तरह,मैं भी कड़ा हूं।।
' बाप हूं ' तुमको बचा लूंगा खड़ा हूं।।..."अनंग "
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know