नाथू बाबा सेवा समिति के लोगों ने अवैध कब्जेदारों को हटाने की उठाई मांग

     गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अम्बेडकर नगर 21 मार्च। नाथू बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में तहसील तिराहा स्तिथ प्रसिद्ध नाथू महरा मंदिर के प्रांगण में राम अचल गौड़ की अध्यक्षता में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस गोष्ठी में समाज के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। नाथू बाबा मंदिर में समाज के द्वारा वर्षों पूर्व निर्मित सात दुकानों की जर्जर हालत को देखते हुए नवनिर्माण के विषय में चर्चा किया गया। दुकान के साथ साथ नाथू बाबा मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा हटाये जाने के संबंध में सभी सजातीय लोगों ने समिति के अध्यक्ष राम अचल गौड़ से सहमति जताई और कहा कि अवैध कब्जेदार साधु गौड़ पुत्र बिंदा प्रसाद, सीताराम गौड़ कुलदीप उर्फ जज्जू पुत्रगण बिंदा प्रसाद, गोपाल आदि पुत्र बदलू गौड़ अन्य मय बिरादरी के लोगों से कब्जा हटाये जाने के बारे में कहा गया तो साधु गौड़ आदि ने इंकार कर दिया। जिससे समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस मुद्दे को प्रशाशन व सरकार से हस्तक्षेप करने का मांग किया गया व कब्जा न हटाये जाने के संबंध में यदि कोई कार्यवाही नहीं की गई तो गोड़िया समाज चुप नहीं बैठेगा, व्यापक लड़ाई लड़ी जायगी। गोड़िया समाज से आवाहन किया गया है कि नाथू बाबा मंदिर की जमीन को मुक्त कराये जाने का भरसक प्रयास किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष रामअचल गौड़, सचिव धीरेंद्र गौड़, रामप्रकाश गौड़, सतीशरंजन उर्फ रिक्कू गौड़,अशोक गौड़, जितेंद्र गौड़ पूर्व प्रधान, महेंद्र गौड़, संजय गौड़, रमाशंकर गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने