संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या :
अवैध प्लाटिंग कर निमार्ण करने वालो पर एडीए ने कसा शिकंजा।
अयोध्या विकास प्राधिकरण से ले-आउट पास कराए बिना भूमि की प्लाटिग कर निमार्ण कर रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। विकास प्राधिकरण ने अपने अधिकार क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिग के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिग को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। गुरुवार को प्राधिकरण की टीम ने बस्ती जिले की सीमा में विक्रमजोत तक आने वाले अपने अधिकार क्षेत्र में रामोध्या नाम से हो रही प्लाटिग को रोकने के लिए विक्रमजोत तहसील प्रशासन को निर्देश दिया। इसके साथ प्लाटिग कर रही फर्म पर प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है। इस आवासीय प्लाटिग योजना में करीब तीन सौ लोग प्लाट बुक करा चुके हैं। ऐसे में भूखंड खरीदारों की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं। लगभग करीब 40 एकड़ में यहां प्लाटिग की जा रही है। उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि रामोध्या नाम से, जो आवासीय प्लाटिग कराई जा रही है उसका ले-आउट प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं है। इसी क्रम में मुमताजनगर में सहारा कंपनी के नाम पर प्लाटिग की जा रही है। सचिव डॉ. संजीव कुमार की ओर से अवगत कराया गया कि प्राधिकरण से बिना अपेक्षित अनुमति एवं मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से प्लाटिग की जा रही है। प्लाटिग करने वालों पर कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया गया है।
Online casino with the best bonuses and promotions!
जवाब देंहटाएंOnline 출장안마 casino 더킹카지노 슬롯 with the best 비트 코인 온라인 카지노 bonuses and promotions! · Casino Bonus and Games · Casino Games · Casino Site · Casino Site. Bonus. หารายได้เสริม Welcome 카지노 사이트 Bonus.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know