औरैया // होली के त्यौहार के बाद भाई दूज पर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने की कवायद रोडवेज बस से खूब रही  पर्व बाद वापस लौटने का सिलसिला भी तेज होने से कुछ बसों के फेरे बढ़ाए गए खासतौर पर लोकल रूट पर यह कवायद हुई सुबह 10 बजे तक डिपो से करीब 30 बसें तय रूटों पर रवाना हुईं। यही नहीं, यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए कई बस के रूट बदले गए सुविधाजनक यात्रा के लिए दिल्ली, आगरा, कानपुर, उरई आदि रूटों पर बसें रवाना की गई मध्याह्न 12 बजे तक डिपो से 36 बसें रवाना की गई इसके उपरांत यात्रियों की संख्या के आधार पर रूटों में परिवर्तन भी किया गया। उरई, इटावा, आगरा आदि बसों के चक्कर बढ़ाए गए दोपहर में सवारियां कम निकलीं शाम को अपने काम पर वापस जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रही 69 बसों का संचालन शेड्यूल के अनुसार किया गया 25 बसें दिल्ली, 10 आगरा, कानपुर, 15 औरैया से आगरा के लिए भेजी गई डिपो में दोपहर बाद स्टेशन पर फेरे बढ़ाने के लिए रोकी गईं बसें खड़ी दिखाई दीं अपने गंतव्य तक जाने की जल्दी में यात्रियों ने डग्गामार वाहनों का भी सहारा लिया तेज धूप का भी असर दिखाई दिया सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस चौधरी ने बताया कि यात्री सुविधा के अनुसार बसों के चक्कर बढ़ाए गए शेड्यूल के अनुसार संचालन कराया जा रहा है शासन की ओर से एक दिन में नौ से दस लाख रुपये की आय का लक्ष्य रखा गया था फिलहाल, यात्रियों की संख्या कुछ कम रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने