*अयोध्या।*
*माँ फाउंडेशन व मिजवा वेलफ़ेयर के संयुक्त तत्वाधान में माँ की रोटी की हुई शुरुआत।*
भरतकुंड स्थित रेथवा ब्लॉक के पंचायत भवन पर चीफ़ गेस्ट मेजर जनरल चाँद पुरिया व गीता गोपाल कृष्णनन ने फ़ीता काट कर किया शुभारंभ।इस फाउंडेशन की डायरेक्टर गीता गोपाल कृष्णनन ने मेजर जनरल चाँद पुरिया को बुके देकर स्वागत किया.इस दौरान इंजियो की योजना के बारे में बताते हुए मां फाउंडेशन की डायरेक्टर गीता गोपाल कृष्णनन ने कहा। हमारा यह फाउंडेशन काफी पुराना है और लगातार हमारा फाउंडेशन गरीबों की सहायता के लिए निरंतर कार्यरत है।इसी उद्देश्य से अयोध्या में भी गरीबों तक अपनी सेवाओं को देने के लिए हमने आज स्वरोजगार के लिए गरीब महिलाओं को यहां बुलाया। और मिजवा फ़ाउंडेशन की सहायता से गरीब महिलाओं को मां की रोटी का स्टॉल खुलवाया।यहाँ पर सस्ते में भोजन लोगो को मिलेगा। माँ फाउंडेशन एनजीओ व मिजवा फ़ाउंडेशन गरीबो को स्वरोज़गार पाने योग्य बनाने का प्रयास कर रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know