न्यूज रणजीत जीनगर
जालोर- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालोर के तत्त्वावधान में रविवार को सी.ओ. स्काउट एम. आर. वर्मा के नेतृत्व में जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पारासर का उनके स्थानीय कार्यालय में स्वागत किया गया।
सी.ओ. स्काउट एम.आर वर्मा ने संगठन का स्कार्फ पहनाया और 18 वी राष्ट्रीय स्काउट
गाइड जम्बूरी जो 04 से 10 जनवरी, 2023 को रोहट पाली में आयोजित की जायेगी। जिसके
बारे में जानकारी दी गई और प्रथम जिला स्तरीय स्काउट गाइड सम्मान समारोह के
आयोजन से भी अवगत कराया गया। साफा छगनलाल खटीक सहायक सचिव स्थानीय संघ
सायला ने पहनाया और कानाराम भारद्वाज, श्रीमती रजिया बेगम गाइडर ने स्काउट गाइड
संगठन का मोमेन्टो भेट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर पुखराज पारासर और स्काउट गाइड कहा की मैं भी विद्यार्थी जीवन में स्काउट रहा हूँ। के केम्पो में सम्मिलित भी हुआ आज भी में देखता हूँ कि जिले में स्काउट गाइड की गतिविधिया आयोजित हो रही है। जिससे जिले के कई स्काउट गाइड लाभान्वित हो रहे है। और जुल्फीकार भूट्टो नगर अध्यक्ष कांग्रेस का भी संगठन का स्कार्फ पहनाकर सी ओ स्काउट एम आर वर्मा ने स्वागत किया। उपस्थित स्काउट गाइड को पुखराज पारासर ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर अजय चौहान, कानाराम चौहान, महेन्द्र कुमार, अरुण कुमार, गणपतलाल, विनोद बोस, निखील चौहान, दर्शन वैष्णव, यश कुमार, सुश्री आरती कुमारी, ज्योतिका कुमारी, जयश्री सुबोध विद्या मंदिर उ.मा.वि. व शान्तिबाल निकेतन मा.वि. रामदेव कॉलोनी स्काउट गाइड उपस्थित
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know