औरैया // अन्ना मवेशियों की धमाचौकड़ी से किसान काफी परेसान है क्यों कि अब अन्ना जानवर किसानों की तैयार फसल को नुकसान पहुँचा रहे है प्रतिदिन घूमने वाले अन्ना जानवर हजारों रुपये के तैयार फसल चट कर रहे हैं जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है जनपद के किसानों का कहना है कि कई मर्तबा जिम्मेदारों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या से छुटकारा नहीं मिल सका वहीं किसान बताते हैं कि अन्ना जानवरों से सुरक्षा की कोई व्यवस्था भी जिला प्रशासन के पास नहीं है फसल तैयार रहने के कारण अन्ना जानवरों के झुंड डेरा जमाए रहते हैं जैसे ही किसान वहाँ से हटे खाना शुरू कर देते है अब किसान बहुत तंग हो गया है किसानों का कहना है जिला प्रशासन जल्द इनसे छुटकारा दिलाये नहीं हम जिले भार के किसान आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे जिसके लिए जिम्मेदार जिला प्रशासन ही होगा कई बात अन्ना जानवरों के बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरह नींद में है और आज तक कोई सुनवाई नहीं सर्फ किसान को ही धक्के मरकर कार्यालय से बाहर कर दिया जाता है किसानो ने जल्द अन्ना जानवरों से निजात दिलाने की माँग की है।
औरैया :- अन्ना जानवरों से ग्रामीण किसान परेशन, बर्बाद हो रही तैयार फसल।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know