औरैया // कोतवाली पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना सहित 8 से अधिक शातिरों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 42 हजार रुपये के अलावा आभूषण, दो कार व चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं कोतवाली में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में चोरी की कई वारदातें हुईं थीं ऐसे मामलों में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी बुधवार को कुछ संदिग्ध सिद्धेश्वर गार्डन के पास तिराहे पर दो कार के साथ खड़े दिखे पुलिस ने घेराबंदी कर नौ लोगों को पकड़ लिया पकड़े गए शातिरों ने अपने नाम दिबियापुर के राणा नगर निवासी सुधीर कश्यप, कन्नौज के थाना तिर्वा के मंडी बाजार निवासी प्रदीप बाथम व शिवम प्रजापति, कन्नौज के मोहल्ला चौधरी सहाय निवासी आशीष प्रजापति, यहीं के मोहल्ला भाग्यनगर बजरिया मकरनगर निवासी सुजीत कुशवाहा, थाना ठठिया के गाँव बेहटा निवासी सुरेश उर्फ लल्ला, इसी थाना क्षेत्र के गांव कठेरा निवासी शैलेंद्र कुमार उर्फ पंडित, थाना तिर्वा के रानी अवंतीबाई नगर कसबा निवासी अश्वनी सोनी, कन्नौज सदर के मोहल्ला भगवानपुर बजरिया निवासी अजीत उर्फ अमित कुशवाहा हैं कार से करते थे रेकी, बंद घरों व दुकानों को बनाते थे निशाना पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गैंग है। गैंग के सरगना प्रदीप बाथम व सुधीर कश्यप हैं। बताया कि आरोपी बंद मकानों व दुकानों की रेकी करते थे रात को चोरी व नकबजनी की घटना करते थे। सरगना घटनाओं को अंजाम देने से पहले गैंग के साथियों से रेकी करवाते थे एक ओमनी व एक टाटा सफारी कार का उपयोग करते थे कारों को भी कब्जे में लिया गया है आरोपियों के पास से हुई बरामदगी आरोपियों के पास से चांदी की सात जोड़ी पायल, एक करधनी, तीन चूड़ा, एक सिंगल पायल, बिछिया, दो पायल के कुंदे, तीन तमंचे, चार कारतूस, एक चाकू, 1 लाख 42 हजार नकद, 11 मोबाइल, एक एलईडी टीवी समेत भारी मात्रा में अन्य उपकरण बरामद किए हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी औरैया के अलावा इटावा, कन्नौज, जालौन, ललितपुर, कानपुर देहात समेत अन्य कई जिलों में चोरी व नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने की जानकारी दी है कार पर लगाए था अंतरराष्ट्रीय ज्यूडिशियल ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन का स्टीकर गैंग का सरगना प्रदीप बाथम शातिर अपराधी है वह अपनी कार पर अंतरराष्ट्रीय ज्यूडिशियल ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन , डिस्ट्रिक प्रेसिटेंड सोशियल प्रोटेक्शन, कन्नौज, यूपी का स्टीकर लगाकर चलता था जिससे कि कोई भी उस पर शक न कर सके यही नहीं शहर में गोविंद नगर मोहल्ले में किराए के कमरे में काफी दिनों से रह रहा था यहीं पर सभी शातिर गैंग के सदस्य जुटते थे और वारदातों को अंजाम देने के बाद यहीं पर आकर रुकते थे आरोपियों ने कबूलीं चोरी की वारदातें पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गांव नगला चैनसुख से एक माह पहले एक घर से सोने चांदी के आभूषण पार किए थे लगभग पखवाड़े भर पूर्व शहर में जेसीस चौराहे के पास स्थित काली देवी मंदिर से एलईडी व दान पात्र के रुपये व इन्वर्टर, बैटरी चोरी किए थे नरायनपुर मोहल्ले में जय काली गार्डन के पास घर का ताला कटर से काटकर गहने व रुपये चुराऐ थे मोहल्ला नरायनपुर के अलावा अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे फिल्हाल सभी को जेल भेजा जा चुका है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने