औरैया // जल निकासी के बेहतर प्रबंधन के लिए जिले के सभी ब्लॉको से एक एक यानी सभी 7 ब्लाको से एक एक ग्राम पंचायत का जल्द होगा चयन ADO पंचायत से इसके लिए प्रस्ताव माँगा गया है जिले की सभी 477 ग्राम पंचायतों में जल निकासी की बड़ी समस्या है यहाँ बेहतर ढंग से जल निकासी नहीं हो पाती इसका मुख्य कारण है कि यहाँ नालियों का निर्माण बेतरतीब ढंग से नहीं किया गया है कहीं नाली टेढ़ी तो कहीं सकरी हैं इन्हें सुधारने से पहले इनकी वास्तविक स्थिति को जानने के लिए पंचायतराज विभाग ने कवायद शुरू की है जिले के प्रत्येक ब्लॉको में से एक-एक ग्राम पंचायत का चयन करने की कवायद शुरू हुई है जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि सभी ब्लॉकों के ADO पंचायत से 1-1 ग्राम पंचायत का प्रस्ताव माँगा है बताया गया है कि राज्यस्तर से आने वाली टीम के सदस्य टोपोग्राफिक्ल सर्वे (स्थलीय निरीक्षण करके नक्शे का निर्माण) का कार्य करेंगे वे विभिन्न उपकरणों के माध्यम से भूमि के स्तर को जांचेंगे और वहाँ के सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट देंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने