* आज से up बोर्ड की परीक्षा, मंडल के 05 जिलों की jd ने की समीक्षा*

*अयोध्या।*

*अयोध्या मंडल की 550 परीक्षा केंद्र पर तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा* अयोध्या माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित हाई स्कूल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में मंडल के *5 जनपदों में बनाए गए 550 परीक्षा केंद्र पर 337230 परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे* 127 अंबेडकर नगर 111 परीक्षा केंद्रों पर 74077 सुल्तानपुर के 124 परीक्षा केंद्र पर 74858 बाराबंकी के 112 परीक्षा केंद्रों पर हाथ 8542 अमेठी के 81 परीक्षा केंद्र पर 44526 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे अयोध्या *मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार पांडे ने परीक्षा के पूर्व मंडल के 05 जनपदों में अयोध्या अंबेडकर नगर सुल्तानपुर अमेठी के जिला विद्यालय को शासन और विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार बोर्ड परीक्षा संपादित कराने का निर्देश दिया है* और उनके साथ ही तैयारी की जानकारी भी ली है इसी क्रम में परीक्षा के 1 दिन पूर्व विभिन्न प्रकार की ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों शिक्षकों और शिक्षकों को भी जेडीसी पांडे ने एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है और शासन की मंशा को बताया है कहा कि शासन की मंशा नकल विहीन परीक्षा करवाने की मंशा है ऐसे में सभी को पूर्ण रूप से मनोयोग के साथ परीक्षा संपन्न करवानी है *मंडलीय परीक्षा मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शुक्ला* ने बताया कि 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल को समाप्त होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को शुचिता बनाए रखने और नकल ग्राम पंचायत संपन्न कराने हेतु 5 सचल दल नियुक्त बनाए गए हैं जबकि परीक्षा संबंधी सूचनाओं के संकलन प्रेशर और प्रकाशन हेतु मंडलीय कंट्रोल रूम और सेल की स्थापना की गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने