ईमानदार टीटीई पहलवान को सलाम, रेल यात्री को लौटाया उसका खोया हुआ पर्स व 5000 हजार रुपये |
इंदौर : अनेकों बार भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय रेलवे के अंतराष्ट्रीय पहलवान व टिकट चेकिंग स्टाफ के श्री बलराम यादव ने लौटाया यात्री का पर्स व 5000 हजार रुपये : गाड़ी संख्या 19310 में कार्य करने के दौरान श्री बलराम यादव CIT/INDB को कोच संख्या S2 बर्थ 32 नंबर सीट के नीचे 5000 हजार रुपये व एक पर्स मिला जो एक यात्री का छुट गया था उन्होंने तुरंत सभी दस्तावेज़ पर्स और 5000 हजार रुपये को अपने पास हिफाजत में रखा। जिस यात्री का छुटा था पहलवान बलराम यादव ने अपने फोन से यात्री की जानकारी निकाली व उससे सम्पर्क किया श्री विपिन सिंह जी को बताया गया की आपका सपूर्ण सामान सुरक्षित हाथों में है और पहलवान बलराम यादव जी ने वापसी में यात्री को बुलाकर सत्यापन के बाद उनका सामान व पेसे उनको दे दिया। यात्री ने रेलवे के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
“बहुत अच्छा किया” इंदौर में तैनात मुख्य टिकट निरीक्षक और अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर पटेल ने आज इस कार्य के लिए पहलवान बलराम यादव की पीठ थपथपाई और कहा ऐसी प्रशंसा पूरे रेल परिवार को खुशी देती है | एक अच्छी प्रशंसा आत्मविश्वास और हिम्मत भी देती है। सभी रेल कर्मचारी, पूरी मेहनत और ईमानदारी से रेल यात्रियों की हर संभव मदद करते है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know