विधानसभा चुनाव के छठवे चरण के लिए कल 3 मार्च को होने हैं मतदान। किसकी मुट्ठी में होगा ये छठवें चरण का चुनाव?
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकर नगर। यही रात अंतिम, यही रात भारी, ये बाज़ी अभी तक न जीती न हारी. बस चंद रोज़ और, फिर पर्दा उठेगा विधानसभा चुनाव के उस सबसे बड़े सस्पेंस से कि अबकी बार किसकी सरकार? लेकिन उससे पहले अभी सातवें चरण अंतिम दौर की सबसे भीषण लड़ाई बाकी है। क्या है इस छठवे चरण के अंतिम दौर की लड़ाई में जीत-हार का मतलब? क्या है सियासी दलों के अतिआक्रामक व्यवहार का मतलब? और क्या है इस छठवे चरण के अंतिम दौर में हर दल की हर विधानसभा सीट पर चुनावी रणनीति?
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know