हाई कोर्ट में काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 29 मार्च से होगी सुनवाई





वाराणसी/प्रयागराज। काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर दाखिल याचिकाओं की गुरुवार से हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई। समय की कमी के चलते बहस पूरी नहीं हो सकी। अब 29 मार्च से इस मामले में लगातार सुनवाई होगी।

अंजुमन इंतजामिया मस्जिद वाराणसी की तरफ से दाखिल याचिका व अन्य याचिकाओं की सुनवाई न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया कर रहे हैं। विश्वनाथ मंदिर की तरफ से वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने अतिरिक्त लिखित बहस दाखिल की। 

कहा कि याची ने सीपीसी के आदेश 7 नियम 11डी के तहत वाद की पोषणीयता पर आपत्ति अर्जी दाखिल की थी, किंतु उस पर बल न देकर जवाबी हलफनामा दाखिल किया है। 

कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनकर वाद बिंदु तय किए हैं। मंदिर पक्ष का कहना है कि संपत्ति विश्वनाथ मंदिर की है, जो सतयुग से विद्यमान है। ग्राउंड फ्लोर पर मंदिर का कब्जा है, पूजा अर्चना जारी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने