सतना में जाली नोट बजार में खपाते 2 युवक पकड़े गए, दुकानदार ने किया पुलिस को सुपुर्द।



सतना ( मध्य प्रदेश )

 मध्यप्रदेश के सतना शहर में स्टेशन रोड की एक दुकान में नकली नोट चलाने की कोशिश में दो युवक धरा गए। दोंनों युवकों को दुकानदार ने पुलिस के हाथों सुपुर्द किया है।

जानकारी के मुताबिक स्टेशन रोड पर इंदिरा गर्ल्स कॉलेज के सामने स्थित दिन्नू ऑनलाइन एंड मोबाइल शॉप पर नकली नोट चलाने की कोशिश करते एक युवक को पकड़ा गया है जबकि उसका एक साथी भाग निकला। हालांकि बाद में उसे भी पकड़ लिया गया। दिनेश पांडेय ने बताया कि दुकान पर बुधवार को दो युवक पहुंचे और उन्होंने दिनेश से फोन पे पर पैसा डालने को कहा। उन्होंने दुकानदार से कहा कि वो 200 रुपए उनके फोन पे खाते में डाल दें। उसके एवज में वो उसे नगद पैसा दे देंगे। दुकानदार ने पैसे ट्रांसफर कर दिए तो युवकों ने सौ-सौ के दो नए नोट निकाल कर उसे दिए। दुकानदार ने जैसे ही नोट पकड़े उसे संदेह हुआ तो उसने पूछताछ शुरू कर दी इस बीच एक युवक भाग निकला,लेकिन दूसरे को दुकानदार ने पकड़ कर बैठा लिया। दुकान में नकली नोट चलाने वाला पकड़े जाने की ख़बर लगते ही वहां भीड़ लग गई। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सत्यम मिश्रा निवासी उचेहरा और आशुतोष शर्मा निवासी पिपरी बताया है। युवकों के पकड़े जाने की सूचना पुलिस को दी गई है। सिटी कोतवाली पुलिस दोनों को अपने साथ थाना ले गई है जहां पूछताछ कर और जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने