मुख्यमंत्री ने 18वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पूर्व, मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित किया
मुख्यमंत्री ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को
बधाई देते हुए उनका हृदय से स्वागत किया
सदन की मर्यादा एवं परम्परा का पालन करते हुए सदन की
कार्यवाही को शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा: मुख्यमंत्री
आने वाले समय में उ0प्र0 के समग्र विकास के लिए
सभी सदस्यगण रुचि लेकर अपने कार्यों को संपादित करेंगे
देश के सबसे बड़े राज्य की विधानसभा अपने
नवनिर्वाचित सदस्यों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार
सभी सदस्यगण शपथ लेकर संविधान के अनुरूप उ0प्र0 के
समग्र विकास में अपने योगदान को आगे बढ़ाने का संकल्प लेंगे
लखनऊ: 28 मार्च, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां 18वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पूर्व, विधान भवन परिसर में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य की विधानसभा अपने नवनिर्वाचित सदस्यों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी सदस्यगण शपथ लेकर संविधान के अनुरूप उत्तर प्रदेश के समग्र विकास में अपने योगदान को आगे बढ़ाने का संकल्प लेंगे।
मुख्यमंत्री जी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए उनका हृदय से स्वागत किया। उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि सदन की मर्यादा एवं परम्परा का पालन करते हुए सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए सभी सदस्यगण रुचि लेकर अपने कार्यों को संपादित करेंगे।
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know