गोंडा 14 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा 50 हजार का इनामी जालसाज को आखिरकार एसटीएफ कानपुर ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके ऊपर वाहन गबन कर चालक का अपहरण करने का मुकदमा एक वाहन स्वामी द्वारा नगर कोतवाली में दर्ज कराया गया था।
गोंडा
Published: March 28, 2022 06:15:26 pm
कानपुर जनपद के थाना बाबू पुरवा अंतर्गत अजीतगंज कॉलोनी निवासी फहीमद्दीन उर्फ फहीम उर्फ काले नाम के एक जालसाज द्वारा वर्ष 2008 में गोंडा जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र से कानपुर के लिए एक चौपाया वाहन को बुक करा कर कानपुर ले जाया गया। वहां पर चालक का अपहरण कर वाहन गबन कर लिया गया था। जिसके संबंध में वाहन स्वामी द्वारा नगर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। काफी प्रयास के बाद जब पुलिस के हाथ इस जालसाज तक नहीं पहुंचे, तब देवीपाटन मंडल के डीआईजी द्वारा इस को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की गई। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद के सभी थानों को निर्देशित करने के साथ-साथ एसओजी सहित कई टीमें लगाई गई थी। परंतु पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था। एसपी ने एसटीएफ लखनऊ मुख्यालय के साथ-साथ प्रदेश के सभी एसटीएफ यूनिट से गिरफ्तारी के लिए पत्राचार किया गया था। प्रदेश की एसटीएफ इस शातिर जालसाज की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। सोमवार को एसटीएफ कानपुर द्वारा फहीमद्दीन उर्फ फहीम उर्फ काले को गिरफ्तार कर गोंडा लाया गया। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि कानपुर जनपद के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के अजीतगंज कॉलोनी निवासी फहीमद्दीन उर्फ काले के विरुद्ध नगर कोतवाली में अपहरण धोखाधड़ी सहित विभिन्न मामलों में प्राथमिकी दर्ज थी। उक्त शातिर अभियुक्त 14 वर्षों से फरार चल रहा था। जिसे आज कानपुर एसटीएफ की यूनिट द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। इस मामले में नगर कोतवाली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गोंडा से प्रशांत मिश्रा की रिपोर्ट l
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know