उतरौला(बलरामपुर) प्रदेश में पांच चरणों के मतदान के बाद भाजपा के प्रचन्ड बहुमत को देखकर विपक्षी नेता विदेश जाने के लिए टिकट कटा रहे हैं।
उक्त विचार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्र भारत इन्टरकालेज तुलसीपुर एवं श्रीदत्तगंज बाजार के खरदौरी में भाजपा प्रत्याशियों के के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में पर्याप्त बिजली दी।
सपा सरकार में बिजली आती नहीं थी और भाजपा सरकार में बिजली जाती नहीं है। भाजपा ने कोरोना काल में फ्री बैकसीन,गरीबों को दो बार फ्री राशन,रसोई गैस दाल,तेल,नमक देती है। सपा सरकार में गरीबों का पैसा सरकार के लोग खा जाते रहे। सपा सरकार में गोण्डा, बलरामपुर, तुलसीपुर की सड़कें खराब रहती थी लेकिन भाजपा सरकार में फर्राटे दार सड़कें बन गई है। आगामी दस मार्च के बाद भाजपा सरकार बनने पर गरीबों को दो बार उज्ज्वला योजना में फ्री रसोई गैस, किसानों के ट्यूबबेल बिल माफ,गरीब लड़कियों की शादी के लिय एक लाख रुपए, कन्या सुमंगला योजना का धन 15000 रूपए से बढ़ाकर 25000रूपये, बालिकाओं को शिक्षण के दौरान फ्री में स्कूटी, सतत रोजगार में एक करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सपा नेता परेशान हैं वहीं भाजपा की नियत साफ़ है।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद
न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know